Advertisement
थाना प्रभारी से मिला आश्वासन, तो हटा जाम
दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत का मामला हैदरनगर : गुरुवार की शाम हैदरनगर पेटेल पंप के समीप दो बाइक की टक्कर में हुसैनाबाद थाना के कुशानारायण पुर निवासी मोती राम की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ हैदरनगर–मोहम्मदगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया. वह मृतक के आश्रित को […]
दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत का मामला
हैदरनगर : गुरुवार की शाम हैदरनगर पेटेल पंप के समीप दो बाइक की टक्कर में हुसैनाबाद थाना के कुशानारायण पुर निवासी मोती राम की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ हैदरनगर–मोहम्मदगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया. वह मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी मो रुस्तम जाम हटवाने में कामयाब हुए.
उन्होंने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह व बीडीओ शफीक आलम से बात कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया की प्रावधान के मुताबिक मृतक के आश्रित को हर संभव सहायता दी जायेगी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस बाइक से टक्कर लगी थी, वह बाइक तो बरामद कर ली गयी है. चालक का पुलिस सुराग लगा रही है. वह घटना स्थल से फरार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement