विश्रामपुर : सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के वरीय पत्रकार नागेंद्र शर्मा के भतीजे नीतीश शर्मा (22) की मौत हो गयी. नीतीश की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया. शुक्रवार को नीतीश का शव जैसे ही पैतृक गांव लुंबा सतबहिनी पहुंचा. ग्रामीणों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. कोयल तट पर दाह संस्कार हुआ. दाह संस्कार में सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए.
इसके अलावा दर्जनों पत्रकार भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मुखाग्नि पिता महेंद्र शर्मा ने दी. शव यात्रा में शामिल होने वालों में वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, स्वस्थ्य मंत्री के पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, विनय चौबे, बिनोद विश्वकर्मा, इदरीश हवारी, पार्षद मजमुद्दीन अंसारी, वरीय पत्रकार धीरेंद्र चौबे, नील कमाल, जफर हुसैन,राकेश कुमार सिंह,शिव कुमार,ब्रजेश दुबे,कौशल कुमार,रघुवीर पांडेय, महेंद्र प्रजापति, मुकेश सिंह,प्रवीण शुक्ला,आर के पांडेय, मनोज सिंह, मनोज पांडेय सहित कई लोग शामिल हुए.