Advertisement
गाजे-बाजे के साथ हुआ मां दुर्गा का विसर्जन
मेदिनीनगर : पलामू जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पलामू में भक्ति की बयार बह रही थी. […]
मेदिनीनगर : पलामू जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पलामू में भक्ति की बयार बह रही थी. वेद मंत्रोच्चार, रामचरित मानस की चौपाई व भक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा था. लेकिन सभी क्षेत्रों में विभिन्न पूजा संघों ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया.
मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा संघों ने पंडाल का निर्माण करा कर पूजा का आयोजन किया था. सप्तमी तिथि को पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया. सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक कई अनुष्ठान हुए. महाअष्टमी की शाम में संधिपूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नवमी तिथि को सभी पूजा पंडालों में कुंआरी कन्या की पूजा की गयी. कई जगहों पर भंडारा का आयोजन हुआ. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के अवसर पर कई जगहों पर श्रीराम चरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लोग भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. शारदीय नवरात्र के अवसर पर विशेष अनुष्ठान हुआ. लोग अपने घरों में दुर्गा सप्तसति का पाठ किया, इसके अलावे मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गयी. लोग क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.
सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
इस वर्ष हिंदुओं का पर्व दशहरा व मुसलिम का पर्व मुहर्रम साथ-साथ मनाया गया. इन दोनों समुदाय के पर्वों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सफलता मिली. पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उपायुक्त व एसपी के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. सभी क्षेत्रों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी गश्ती कर रहे थे. दुर्गा पूजा कमेटी व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोगों की भी सक्रिय सहभागिता रही. जानकारी के मुताबिक जिले में सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया गया.
कई जगहों पर हुआ प्रतिमा विसर्जन
पलामू जिले के शहरी व कई ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. जानकारी के मुताबिक मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में मंगलवार को ही दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जित की गयी.
श्रद्धालुओं ने अश्रूपूर्ण नेत्रों से मां दुर्गे को विदा किया और क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा. शहर के बेलवाटिका पंपु कल, गिरिवर स्कूल से लेकर शिवाला घाट तथा श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम सुदना रोड में कोयल नदी तट पर प्रतिमा विसर्जित किया गया. इसे लेकर श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के लोग सक्रिय दिखे. कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंगलवार को प्रतिमा विसर्जित किया गया. वहीं जिले के कई क्षेत्रों में बुधवार को प्रतिमा विसर्जित हुआ और शेष जगहों पर गुरुवार को प्रतिमा विसर्जित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement