19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा व मुहर्रम को लेकर जुलूस का समय निर्धारित

हैदरनगर : थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से विचार-विमर्श के उपरांत हैदरनगर थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के जुलूस का समय नर्धिारित कर सभी लाइसेंसधारियों को प्रति उपलब्ध करायी गयी है. निर्धारित समय के अनुसार हैदरनगर बाजार दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सात अक्तूबर […]

हैदरनगर : थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से विचार-विमर्श के उपरांत हैदरनगर थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के जुलूस का समय नर्धिारित कर सभी लाइसेंसधारियों को प्रति उपलब्ध करायी गयी है.
निर्धारित समय के अनुसार हैदरनगर बाजार दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सात अक्तूबर शाम पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक, आठ अक्तूबर को चौक बाजार में रात्रि आठ बजे से रात्रि एक बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, नौ अक्तूबर को शाम पांच बजे से 6.30 बजे तक व रात्रि साढ़े नौ बजे से रात्रि एक बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 10 अक्तूबर को रात्रि साढ़े नौ बजे से रात्रि एक बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिनांक 11 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक जुलूस व विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा. इसी प्रकार मुहर्रम को लेकर भी जुलूस का समय निर्धारित किया गया है.
दिनांक सात अक्तूबर को रात्रि आठ बजे भाईबिगहा से जुलूस हैदरनगर चौक बाजार जायेगा अौर 11 बजे वापस लौट जायेगा. नौ अक्तूबर को भी जुलूस शाम सात बजे निकाला जायेगा, जो रात्रि नौ बजे वापस लौट जायेगा. दिनांक 10 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे जंजीरी मातम का जुलूस भाई बिगहा से चौक बाजार पहुंचेगा, जो रात्रि आठ बजे संपन्न होगा.
दिनांक 11 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक भाई बिगहा इमामबाड़ा में कार्यक्रम, दिनांक 12 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से एक बजे तक मिलन कार्यक्रम व दोपहर तीन बजे से रात्रि 12 बजे तक पहलाम का कार्यक्रम संपन्न होगा. दिनांक 13 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से परंपरागत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन व रात्रि 11 बजे तक पहलाम का कार्यक्रम संपन्न होगा. थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही दोनों समुदाय अपना-अपना कार्यक्रम करना सुनश्चित करेंगे. बाजार इलाके में चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें