मेदिनीनगर : मनरेगा के तहत जिन मजदूरों को जॉब कार्ड मिला है, उसका शत-प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद खाता बंद किया जायेगा. जॉब कार्डधारियों के आधार कार्ड संख्या की इंट्री की जायेगी. इस संबंध में पलामू की उपायुक्त पूजा सिंघल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है.
निर्देश में कहा गया है कि 22 मई से 10 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. यदि इस अवधि के दौरान कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. अभियान के दौरान जो निबंधित व निर्गत जॉब कार्ड हैं, उसका सत्यापन किया जायेगा.
इसमें अप्रयुक्त, मृत प्राय:, अब तक प्रयोग में न लाये गये कार्ड व एक व्यक्ति को अगर एक से अधिक जॉब कार्ड है या फिर कुछ वैसे व्यक्ति हैं, जिन्हें जॉब कार्ड रखने की इच्छा नहीं है, उनके जॉब कार्ड रद्द किये जायेंगे. इस अभियान के बाद जो योग्य जॉब कार्डधारी बच जायेंगे, उनके बैंक व पोस्ट ऑफिस के खाते को बंद करते हुए जॉब कार्डधारियों के बैंक खाता व जॉब कार्ड, आधार कार्ड संख्या या आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में इनरोलमेंट नंबर के आधार पर इंट्री करने का कार्य होगा.
मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है.