7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास की होगी ऑनलाइन इंट्री

मेदिनीनगर : पलामू में लंबित इंदिरा आवास का कार्य पूर्ण हो, इस कार्य में गति आये, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडो की ऑनलाइन इंट्री हो, इसके निर्देश दिये गये हैं. इंदिरा आवास के कार्य में जो भी प्रगति हुई […]

मेदिनीनगर : पलामू में लंबित इंदिरा आवास का कार्य पूर्ण हो, इस कार्य में गति आये, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडो की ऑनलाइन इंट्री हो, इसके निर्देश दिये गये हैं. इंदिरा आवास के कार्य में जो भी प्रगति हुई है, उसकी ऑनलाइन इंट्री होनी है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अभी तीन चार प्रखंडों की इंट्री नहीं हो पायी है.

वैसे प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऑनलाइन इंट्री कराने को कहा गया है, ताकि इसकी समीक्षा हो सके. उन्होंने बताया कि पलामू में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गयी है. वन विभाग से द्वितीय चरण का क्लीयरेंस भी प्राप्त हो गया है.

अब इसमें कहीं कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के कार्य में प्रगति रहे, जो भी लंबित पड़े हैं, उसका कार्य जल्द पूरा हो, इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को विशेष तौर पर इसकी समीक्षा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है. बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण योजना में बरती गयी अनियमितता की गलत जांच प्रतिवेदन देने के मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी गिरिवर मिंज व छतरपुर के तत्कालीन बीडीअो बैजनाथ उरांव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में दोनों अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य सहित प्रपत्र क का गठन हुआ है. अब इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें