Advertisement
शिक्षक संघ का धरना आज
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रामकुमार सिंह, प्रमंडलीय सचिव गोपाल राम, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने पेंशनर भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल छह अगस्त को आयोजित धरना-प्रदर्शन में पलामू के विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे. […]
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रामकुमार सिंह, प्रमंडलीय सचिव गोपाल राम, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने पेंशनर भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल छह अगस्त को आयोजित धरना-प्रदर्शन में पलामू के विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे.
सरकार के संवेदनहीनता के विरोध में जिलास्तर पर धरना होगा. गूंगी-बहरी सरकार को संवेदनशील बनाने के लिए धरना दिया जा रहा है. नेताद्वय ने कहा कि शिक्षकों के प्रमुख आठ मांगों को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गयी है. एक से पांच अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया गया. शिक्षकों का भरपूर समर्थन मिला.
नेताद्वय ने कहा कि सरकार व विभाग की मनमानी नहीं चलेगी. शिक्षकों को कमजोर न समझने की कोशिश न करें. सरकार शिक्षकों को अपमानित करने काम कर रही है. शिक्षक जैसे प्रतिष्ठित पद का बदनाम करने का प्रयास सरकार कर रही है. असभ्य व असमाजिक लोगों को शिक्षकों की मॉनिटरिंग करने के लिए दिया जा रहा है. काफी दुर्भाग्य की बात है.
नेताद्वय ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों का अविलंब भुगतान करने, सभी ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति संपादित करते, इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन में शामिल करने, अनुकंपा के आधार पर नियुक्त उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को भी नियुक्त तिथि से ग्रेड वन में शामिल करने, पुनरीक्षित वेतनमान पर लगायी गयी रोक हटायी जाये, मुखिया से शिक्षकों की छुट्टी स्वीकृति व अनुपस्थिति विवरणी लेने की बाध्यता समाप्त की जाये,अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति में शिक्षकों के आश्रितों को टीइटी तथा प्रशिक्षण की बाध्यता समाप्त की जाये. मेडिकल में प्रक्रिया को सरल करने की मांग संघ ने किया है.
प्रेस वार्ता में अरुण कुमार सिंह, राम स्वरूप राम, उमाशंकर पासवान, विनय मांझी, मनोज द्विवेदी, ज्योतिंद्र पासवान, नंदकुमार पासवान, महताब अहसन, महेंद्र प्रसाद, संजय बैठा, सरोज, नसीम अहमद, अजीत तिग्गा, सुजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement