Advertisement
कृषि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें
मेदिनीनगर : मंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को दो अलग-अलग बैठक कर विधि-व्यवस्था व विकास की समीक्षा की. विकास की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कृषि की स्थिति पर विशेष तौर पर चर्चा की. यह जानना चाहा कि पलामू में अभी तक कितनी धनरोपनी हुई है. जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके मुताबिक […]
मेदिनीनगर : मंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को दो अलग-अलग बैठक कर विधि-व्यवस्था व विकास की समीक्षा की. विकास की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कृषि की स्थिति पर विशेष तौर पर चर्चा की.
यह जानना चाहा कि पलामू में अभी तक कितनी धनरोपनी हुई है. जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके मुताबिक 21 प्रतिशत ही धनरोपनी हुई है, यदि ऐसा है तो स्थिति चिंताजनक है. ऐसी स्थिति आखिर क्यों है, जब बारिश बेहतर हुई है.
इस पर आयुक्त श्री कुमार को यह बताया गया कि 31 जुलाई तक का यह आंकड़ा है. उसके बाद धनरोपनी की प्रतिशत बढ़ी है. अभी जो तीन-चार दिन में धनरोपनी हुई है, उसके विरुद्ध 33 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. बताया गया कि पलामू में 47 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है.
उन्होंने उपायुक्त से कहा कि कृषि की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. बारिश के कारण कहीं भी संपर्क पथ न टूटे, इसका भी ख्याल रखा जाये. यदि कहीं ऐसी स्थिति है, तो वहां पहले से ही सजगता दिखायी जाये. यदि मरम्मत की आवश्यकता है, तो उसकी मरम्मत भी करायी जाये, ताकि आमलोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अपराध व उग्रवाद के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने को कहा.
बताया गया कि आयुक्त श्री कुमार ने लातेहार के संदर्भ में कहा कि वहां कोयला तस्करों पर अंकुश लगे. अपराध व उग्रवाद के खिलाफ निरंतर अभियान चले, ताकि प्रमंडल में शांति का वातावरण कायम रहे. बैठक में डीआइजी अखिलेश कुमार झा, पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पलामू एसपी मयूर पटेल और लातेहार एसपी अनुप बिरथरे सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement