विश्रमपुर : विश्रमपुर-पांडु पथ पर बनवारी मोड़ के पास अपराधियों ने गढ़वा के व्यवसायी सह आजसू नेता राजेश कुमार उर्फ फंटूस से एक लाख 75हजार रुपये, सोना का चैन और दो मोबाइल लूट लिये. राजेश कुमार साप्ताहिक वसूली कर पांडु से वापस गढ़वा जा रहे थे.
इसी दौरान रविवार को शाम करीब 5:30बजे बनवारी मोड़ के पास घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. श्री कुमार अपने इंडिका कार पर थे. ब्विश्रमपुर थाना में व्यवसायी का फर्द बयान दर्ज किया गया है.