हुसैनाबाद (पलामू) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कपरूरी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ शिव नारायण यादव ने बताया कि कार्यक्रम के उदघाटन कर्ता व मुख्य अतिथि सरकार के सचेतक व स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव होंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत 12:30 से होगी. कार्यक्रम में अनुमंडल के जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,+2 बालिका उवि, हार्वे उवि, कन्या मवि, उर्दू मवि, बालक मवि, स्त्रोन्नत उवि कामगारपुर, उमवि कामत, मवि देवरी खुर्द, एके सिंह कॉलेज, श्री मां बाल विकास विद्यालय, सेस स्कूल, सर्वोदय विद्या भारती, समता पब्लिक स्कूल, सनबीन स्कूल, सतीश राज स्कूल, समता स्कूल आदि कई विद्यालयों के बच्चे नृत्य व संगीत के साथ शिरकत करेंगे.