Advertisement
कई वाहन को किया गया जब्त
मेदिनीनगर : बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने रेड़मा चौक के पास स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान विभिन्न निजी विद्यालयों के 40 स्कूल बसों की जांच की गयी. डीटीओ ने बताया कि जांच के दौरान यह देखा जा रहा था कि बसों में क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाया गया […]
मेदिनीनगर : बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने रेड़मा चौक के पास स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान विभिन्न निजी विद्यालयों के 40 स्कूल बसों की जांच की गयी. डीटीओ ने बताया कि जांच के दौरान यह देखा जा रहा था कि बसों में क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाया गया है या नहीं. चालक के पास लाइसेंस व वाहन के कागजात हैं या नहीं.
जांच के दौरान लोटस अकादमी के एक बस व दो मैजिक वाहन को पकड़ा गया. इस पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था. कई बच्चे बस में खड़े भी थे. जब्त बस से चार हजार व मैजिक वाहन से तीन-तीन हजार का जुर्माना लिया गया और लिखित माफीनामा लेने के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया.
जांच के क्रम में ही पांकी की ओर से आ रही एक यात्री बस को भी जब्त किया गया. इस बस पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. बस खचाखच भरी हुई थी. डीटीओ ने इस बस से भी चार हजार रुपये जुर्माना लिया और माफीनामा लिखवाया तथा उसे हिदायत देकर छोड़ा. डीटीओ द्वारा चलाये जा रहे इस जांच अभियान से निजी स्कूल चालकों में हड़कंप मचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement