पाटन (पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के सतौआ गांव के लखन भुइंया की हत्या कर दी गयी. मृतक के पुत्र रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद पिता सो गये थे. वह भी दूसरे कमरे में सोया था. घर के अन्य सदस्य धनरोपनी के लिए बिहार गये हैं. उसने कहा कि रविवार की सुबह मृत पिता पर उसकी नजर पड़ी. उनके सिर पर टांगी से प्रहार के कई घाव मिले .
उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. उसने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि मामला ओझा-गुणी का प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व शराब को लेकर विवाद भी हुआ था. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अर्जुन गोप ने बताया कि गला दबाने के बाद टांगी से सिर पर वार कर हत्या की गयी है.हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.