Advertisement
फोरलेन की डीपीआर तैयार
मेदिनीनगर : पलामू में जिन 11 पथ निर्माण कार्य को या तो अधूरा छोड़ दिया गया है, या बगैर कार्य कराये राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में पूर्व के जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. मंगलवार को आहूत समिति की बैठक में […]
मेदिनीनगर : पलामू में जिन 11 पथ निर्माण कार्य को या तो अधूरा छोड़ दिया गया है, या बगैर कार्य कराये राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में पूर्व के जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. मंगलवार को आहूत समिति की बैठक में भी उस पर चर्चा हुई. समिति के अध्यक्ष सह सांसद वीडी राम ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा है कि पुलिस पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट जल्द दें, ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.
डीआरडीए में मंगलवार को जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में जामोडीह का मामला भी आया. बताया गया कि गांव में ट्रांसफारमर जला हुआ है. इसके बाद भी उपभोक्ताओं को लगातार बिल भेजा जा रहा है.
इस पर सांसद श्री राम ने कहा कि इसमें जल्द सुधार हो, जब बिजली नहीं मिल रही है, तो बिल का भुगतान उपभोक्ता क्यों करे, इसमें सुधार करने को कहा गया है. बैठक में एनएच के कार्य की भी समीक्षा की गयी. बताया गया कि एनएच 75 का फोरलेन होना है. इसकी क्या स्थिति है, इस पर एनएच के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एनएच- 75 को फोरलेन का डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही इस दिशा में कार्य आगे बढेगा. सांसद श्री राम ने इंदिरा आवास की भी समीक्षा की.
वित्त वर्ष 2012-13, 2013-14 के लंबित 10 हजार, 353 लंबित आवास के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में जो भी त्रुटि है, उसे दूर करने की मांग की गयी. इसके अलावा शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में भी कोई त्रुटि न रहे, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. बैठक में छतरपुर का भी मामला उठा. कहा गया कि छतरपुर के बीडीअो द्वारा दिये गये गलत प्रतिवेदन व प्रतिक्षा सूची के कारण काफी परेशानी हुई है. इस मामले की जांच करा कर दोषी पदाधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
अक्तूबर से मई 2016 तक के अनाज उठाव का सूची सौंपने को कहा गया. सहकारिता विभाग को फसल बीमा योजना की राशि लाभुकों को शीघ्र भेजे जाने को कहा. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि कार्यों के प्रति गंभीर रहे.
सभी विभाग समन्वय स्थापित कर स्थानीय अधिकारी आपसी सहयोग के साथ कार्रवाई करें, प्रक्रिया को लंबा न करें. बैठक में विधायक सह सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया, पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित समिति के कई सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement