मेदिनीनगर : मनातू के देवडीह गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी मीना (चुरादोहर, पाटन) ने 20 मई को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी 22 जून 2012 को राधेश्याम के साथ हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में राधेश्याम यादव को गिरफ्तार किया है. राधेश्याम पंजाब में काम करता था. बताया गया कि दो माह पहले वह गांव आया था. इस संबंध में मृतका के भाई राजदेव यादव ने मनातू थाना में मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.
शादी में दहेज के रूप में उनलोगों ने साइकिल दी, पर बहन पर मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव दिया जा रहा था. इसे लेकर उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था. इधर, मृतका के ससुर हरिहर यादव का कहना है कि रविवार की दोपहर मीना के मायके से फोन आया था कि मां बीमार है, पानी चढ़ रहा है. इसके बाद मीना जाने की जिद करने लगी.
उनलोगों ने समझाया कि पैसे का बंदोबस्त कर रहे हैं, उसके बाद चली जाना. मगर उसने कहा कि नहीं गयी, तो अंजाम बुरा होगा. उसके बाद वे लोग काम पर चले गये. जब वापस घर लौटे, तो देखा कि मीना का शव फंदे से झूल रहा है. इसके बाद शव उतार कर पुलिस को जानकारी दी.
इस मामले में थाना प्रभारी विनोद पासवान का कहना है कि पूरा मामला संदेहास्पद है. क्योंकि जहां मीना की फांसी लगाये जाने की बात की जा रही है, वहां उतनी कम ऊंचाई पर कोई खुदकुशी नहीं कर सकता. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.