Advertisement
सभी के बारे में सोचती है सरकार : किशोर
रापाला के तहत 23 लोगों को और वज्रपात से मरनेवालों के परिजनों को चेक प्रदान किया पाटन (पलामू) : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि रघुवर सरकार मानवता की रक्षा कैसे हो, इस सोच को लेकर काम कर रही है. पहले की सरकार केवल राजनीति करती थी. लेकिन वर्तमान […]
रापाला के तहत 23 लोगों को और वज्रपात से मरनेवालों के परिजनों को चेक प्रदान किया
पाटन (पलामू) : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि रघुवर सरकार मानवता की रक्षा कैसे हो, इस सोच को लेकर काम कर रही है. पहले की सरकार केवल राजनीति करती थी.
लेकिन वर्तमान सरकार मानवीय संवेदनाओं पर आधारित सरकार है. सरकार की कार्यसंस्कृति से पता लगाया जा सकता है कि आज वज्रपात से मरे मृतक के परिजनों को 12 दिन के अंदर उनके घर चार लाख का चेक पहुंच जा रहा है. जबकि पहले लोगों को मुआवजा पाने के लिए कई सालों तक चक्कर लगाना पड़ता था.
श्री किशोर बुधवार को पाटन में रापाला के तहत 19 लोगों के बीच 20-20 लाख का चेक, चार लोगों को 10-10 हजार का चेक वितरण करने के बाद समारोह में बोल रहे थे. श्री किशोर ने कहा कि सरकार कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.
पूर्व की सरकार द्वारा यदि कार्य किया जाता, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. आज राज्य की ऐसी स्थिति नहीं रहती. राज्य में दो हजार से अधिक डाक्टरों का पद खाली पड़ा है. रघुवर सरकार द्वारा दिसंबर तक एक लाख रिक्त पदों को भरने के लिए काम किया जा रहा है.
श्री किशोर पाटन प्रखंड परिसर में स्थित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नवनिर्मित आवास का भी उदघाटन किया. उसके बाद चुडादोहर जाकर मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया. मालूम हो कि 23 जून को दशमी देवी की मौत वज्रपात से हो गयी थी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, मुखिया हितनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement