Advertisement
दो हाइवा व एक जेसीबी फूंकी
दहशत. पांडू व उंटारीरोड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात पांडू : शनिवार की रात नक्सलियों ने पांडू व उंटारीरोड में जम कर उत्पात मचाया. उंटारीरोड में जहां दो हाइवा व एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. वहीं पांडू में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर में रखे सामग्री को जला दिया. साथ ही […]
दहशत. पांडू व उंटारीरोड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात
पांडू : शनिवार की रात नक्सलियों ने पांडू व उंटारीरोड में जम कर उत्पात मचाया. उंटारीरोड में जहां दो हाइवा व एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. वहीं पांडू में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर में रखे सामग्री को जला दिया. साथ ही संजय मेहता के घर में ताला जड़ दिया. जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता पांडू के डाला कला गांव पहुंचा.
निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र में रखे 150 बोरा सीमेंट, पंखा, स्टेपलाइजर, गैस सिलिंडर, स्टाटर, समरसेबुल पंप, प्लास्टिक पाइप, बिजली तार सहित कई सामग्री को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद नक्सलियों का दस्ता रात करीब 12 बजे गांव के ही सरयू सिंह के घर पहुंचे और उसे खोजने लगे. उनके परिवार के सदस्यों से कहा कि मैं अजय जी बोल रहा हूं. उसको बोल दीजिएगा कि बीएसएनएल के टावर का निर्माण कार्य नहीं करायेंगे.
इसके बाद वे लोग गांव के ही संजय मेहता के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. नहीं खोलने पर दरवाजे पर ताला जड़ दिया. वे लोग संजय मेहता और अजय मेहता को खोज रहे थे. उस घर में संजय की मां सुकन कुंवर छत पर सोयी थी, जो भय के कारण दरवाजा नहीं खोली. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता उंटारीरोड थाना क्षेत्र के द्वारपर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचा. विद्यालाय परिसर में खडा दो हाइवा व एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. वाहन में आग लगाने के पूर्व उसमें सो रहे चालक विनय यादव, दीपक पासवान, शिवपूजन सिंह, छोटन यादव, कृष्णा यादव, पंकज कुमार, सुनील सिंह, संदीप यादव को बाहर निकाल दिया.
मालूम हो कि द्वारपर गांव के एक नाला में बांध निर्माण का कार्य चल रहा था. समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह यह कार्य करा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी श्री सिंह रविवार की दोपहर दो बजे वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. कहा कि यह जनकल्याण के लिए निजी खर्च पर काम करा रहे हैं, इसमें किसी को कोई बाधा नहीं पहुंचानी चाहिए.
उधर डाला कला में पांडू थाना की पुलिस रविवार को संजय मेहता के घर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा लगाये गये ताला को तोड़ दिया. चर्चा है कि कुछ दिन पहले डाला कला में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे मुंशी के मोबाइल पर फोन कर लेवी की मांग की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement