मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के आबादगंज में मिशन स्कूल के पास अपराधियों ने बाइक सवार विशाल गिरी व ननकू सिंह पर गोली चला दी. घटना में ननकू सिंह की मौत हो गयी. वहीं, गोली लगने से विशाल गिरी घायल हो गया. घटना शुक्रवार रात करीब 7.45 बजे की है.
ननकू सिंह रेड़मा स्थित बिजली अॉफिस के पास रहता था. बताया जाता है कि दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. ननकू सिंह के सीने में गोली लगी़ गंभीर अवस्था में ननकू सिंह के साथ विशाल गिरी को भी सदर अस्पताल लाया गया, जहां ननकू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.