Advertisement
18 सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों का धरना जारी
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनलोगों के मांग पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं करती. मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अाह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन था. हड़ताली कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. साथ ही […]
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनलोगों के मांग पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं करती.
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अाह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन था. हड़ताली कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यालयों में भ्रमण कर कामकाज को भी ठप कराया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने हडताल को पूर्णत: सफल बताया है. कहा है कि सभी कर्मी पूरी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस बार का हड़ताल निर्णायक होगा. सरकार को कर्मचारियों की मांग माननी ही होगी.
क्योंकि अनुसचिवीय कर्मचारियों का जो 18 सूत्री मांग है, वह वाजिब है. सरकार को जो रिपोर्ट गयी है, उसमें भी इस बात का जिक्र है, लेकिन इसके बाद भी यदि हठधर्मिता अपनायी जायेगी, तो उचित नहीं है. कर्मचारियों की जो मांग है, उस पर जल्द ही सकारात्मक पहल होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होगा, तो आंदोलन और भी तेज होगा. सरकार को पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारियों की भावना से अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, ऐसे में संघ के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. न सिर्फ पलामू बल्कि पूरे प्रदेश में कर्मचारी पूरी चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में कूद गये हैं.
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनलोगों के मांग पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य ठप हो गया है. मौके पर सचिव रंजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय, सुरज राम, अमरेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय, सुशील तिवारी, संतोष प्रसाद, रुपेश कुमार, अरविंद सिंह, रामलखन राम सहित काफी संख्या में अनुसचिवीय कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement