Advertisement
मतदान के समय बरतें सतर्कता : डीइओ
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में पिछले तीन दिन से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को जिला स्कूल में मतदानकर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी डीइओ रतन कुमार महावर ने कहा कि प्रशिक्षण के […]
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में पिछले तीन दिन से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को जिला स्कूल में मतदानकर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी डीइओ रतन कुमार महावर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान से संबंधित जो तकनीकी जानकारी दी जा रही है, उसे भलीभांति समझें, ताकि मतदान में सहूलियत हो सके. प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, मनु प्रसाद तिवारी, कमाख्या सिंह, रामानुज प्रसाद ने मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान इवीएम के संचालन के साथ-साथ पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर 17 क, मतलेखा प्रपत्र सहित सभी प्रपत्रों की जानकारी विस्तार से दी गयी.
इवीएम सील करने के तरीके व सावधानियों से अवगत कराया गया. चैलेंज वोट व टेंडर वोट की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के साथ अन्य तीन मतदान पदाधिकारी के दायित्वों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि उनका व्यवहार व विचार पूरी तरह से निष्पक्ष व मतदाताओं के प्रति सहयोगात्मक होना चाहिए.
दिव्यांग मतदाताओं को नियमानुसार विशेष सुविधा देने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी डीइओ श्री महावर ने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण के बाद द्वितीय व तृतीय चरण का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कोषांग का यह प्रयास है कि प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहे. मतदानकर्मी पूर्ण रूप से तकनीकी जानकारी हासिल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement