27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाया रहा पेयजल संकट का मुद्दा

विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की हुई बैठक, प्रत्येक वार्ड में 20–20 एलइडी लगाने का निर्णय विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया. बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा छाया रहा. सभी वार्ड पार्षदों ने अपने–अपने वार्ड में […]

विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की हुई बैठक, प्रत्येक वार्ड में 20–20 एलइडी लगाने का निर्णय
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया. बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा छाया रहा.
सभी वार्ड पार्षदों ने अपने–अपने वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट का मामला उठाया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि तत्काल प्रत्येक वार्ड में दो–दो चापानल लगाया जायेगा. खराब चापानलों को ठीक करने के लिए दो मिस्त्री व दो सहायक की बहाली का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से टैंकर से पेयजलापूर्ति की जायेगी. बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. वित्तीय वर्ष 2016–17 के लिए योजनाओं का चयन भी किया गया. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि प्रत्येक वार्ड में 20–20 एलइडी लगेगी. नगर परिषद क्षेत्र को साफ–सुथरा रखने के लिए चार और सफाईकर्मी की बहाली भी होगी.
नप कार्यालय में स्वच्छता के लिए तीन महिला दाई को भी रखा गया. नप अध्यक्ष हलीमा बीबी नें कहा कि जल संकट के मुद्दे पर सबको एकजुट होना होगा. नप क्षेत्र के विकास के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ धरातल पर उतरना होगा. बैठक में शहर प्रबंधक अफाक अहमद, जयालक्ष्मी भगत, वार्ड पार्षद किरण देवी, हीरा देवी, तारा देवी, भगवंती देवी, रुद्राणी देवी, नजमुद्दीन नूरी, नरेंद्र राम, दिनेश शुक्ला, मजमुद्दीन अंसारी, बबीता देवी, अजय कुमार रवि, कामता प्रसाद, रंजीता देवी, पूनम देवी, सुनिल चौधरी, सलमुदीन अंसारी, देवनाथ यादव, संजय बैठा, क्षेत्र पदाधिकारी नवीन पांडेय, सफीक अंसारी, अनिल कुमार, रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
सैरातों की हुई बंदोबस्ती : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सैरातों की बंदोबस्ती शुक्रवार को खुली बोली के माध्यम से नीलामी की गयी. जिसमें रेहला व विश्रामपुर का साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार व टैक्सी स्टैंड शामिल है.
सैरातों के लिए संवेदकों नें खूब बोली लगायी. सबसे महंगी बोली टैक्सी स्टैंड की लगी. टैक्सी स्टैंड की नीलामी तीन लाख 15 हजार में हुई. नीलामी की पूरी प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष हलीमा बीबी, अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर की देखरेख में संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें