Advertisement
दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने अंतर राज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को पकड़ा है. अपराधियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हरिहरगंज से की गयी है. पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश के आलोक में हरिहरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी में रात्रि गश्ती दल ने अपराधी राहुल साव व दारा चौधरी पकड़. शुक्रवार को मेदिनीनगर […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने अंतर राज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को पकड़ा है. अपराधियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हरिहरगंज से की गयी है. पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश के आलोक में हरिहरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी में रात्रि गश्ती दल ने अपराधी राहुल साव व दारा चौधरी पकड़. शुक्रवार को मेदिनीनगर में पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से दो पिस्तौल व लूटा गया मोबाइल सिम बरामद किया है.
डीएसपी श्री बरवार ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों ने कई घटनाअों में अपनी संलिप्तता कबूला है. वे लोग लेस्लीगंज व हरिहरगंज में व्यवसायियों के साथ लूटपाट की है. लेस्लीगंज के व्यवसायी को दारा चौधरी ने ही गोली मारी थी. जोकि व्यवसायी के आंख में लगी थी. इसके अलावा विश्रामपुर के बीमोड़ के पास अमन पेट्रोल पंप के अलावा 17 मार्च को हरिहरगंज के पास डुबटिया मोड़ पास भी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
डीएसपी ने बताया की इस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए काला पल्सर का प्रयोग किया जाता है. इस मौक पर छतरपुर डीएसपी संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
पहचान पत्र से लेते हैं सिम कार्ड: अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान जो पहचान पत्र या कार्ड लूटते हैं, उसका उपयोग सिम लेने में करते हैं. ताकि किसी को शक न हो. डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने सहयोगियों के नाम भी बताये है. इस गिरोह में मखन राम, अमरजीत महतो, छोटू यादव, विष्णु कुमार, दारा चौधरी, सुदर्शन शिकारी, अमरजीत कुमार यादव शामिल है.
राहुल है गिरोह का सरगना : इंटर स्टेंट गिरोह का सरगना राहुल साव ही है. राहुल साव पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सरौना गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा अपराधी सुदर्शन शिकारी उर्फ दारा चौधरी हरिहरगंज के अररूआ गांव का रहने वाला है.
बताया गया कि राहुल साव ने लेस्लीगंज, रेहला, बिहर के अम्बा, विश्रामपुर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. यह गिरोह पलामू पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था. अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. डीएसपी श्री बरवार ने बताया कि इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement