सोमवार से शुरू होगी आबादगंज में जलापूर्ति मेदिनीनगर.शहर के ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित आबादगंज इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है. पानी के लिए लोग परेशान हैं. इस इलाके के लोगों को पानी मिले, इसके लिए नगर पर्षद द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन अभी तक यह व्यवस्था पर्षद ने शुरू नहीं की है. इससे लोगों में आक्रोश है. वार्ड पार्षद अमित सिंह, नीतू सिंह, कुंवर देवी ने कहा है कि यदि इस मामले में विलंब हुआ, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. इस बीच नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव का कहना है कि उन्हें मालूम है कि आबादगंज का इलाका पेयजल संकट वाला इलाका है. इसलिए प्रथम चरण में वहीं से टैंकर से जलापूर्ति का काम शुरू किया जायेगा. अभी सभी टैंकरों की मरम्मत का काम चल रहा है. सोमवार तक एक दो टैंकर का मरम्मत का काम पूरा हो जायेगा. इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से आबादगंज में जलापूर्ति शुरू की जा सकती है. आबादगंज के अलावा शहर के अन्य इलाको में टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था हो, इसके लिए मंगलवार को बोर्ड की बैठक हो सकती है. बोर्ड की बैठक में जो निर्णय होगा, उसके आलोक में आगे कार्य होगा.सभी प्रखंडों में खुलेगा नियंत्रण कक्षमेदिनीनगर. प्रशासनिक स्तर पर पेयजल संकट को दूर करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पलामू जिले के सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष खोला जायेगा, जिसमें पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी जा सकती है. जानकारी मिलने के बाद उसे दूर करने के लिए विभागीय स्तर पर काम किया जायेगा. प्रखंडों के अलावा पलामू के विश्रामपुर नगर पर्षद, हुसैनाबाद नगर पंचायत मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष काम करेगा. जिला मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना होगी. प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाया जाये. इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है.
सोमवार से शुरू होगी आबादगंज में जलापूर्ति
सोमवार से शुरू होगी आबादगंज में जलापूर्ति मेदिनीनगर.शहर के ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित आबादगंज इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है. पानी के लिए लोग परेशान हैं. इस इलाके के लोगों को पानी मिले, इसके लिए नगर पर्षद द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन अभी तक यह व्यवस्था पर्षद ने शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement