ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया एजेंसियां4इपोहआक्रामक तेवर लेकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय डिफेंस तितर बितर हो गया, जिससे 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में भारत को 1-5 से करारी हार झेलनी पड़ी. आठ बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करके भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. पिछले साल उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्लैक गोवर्स (पांचवां मिनट), जैकब वेटन (13वां मिनट), एडी ओकेंडेन (20वां), साइमन ओचार्ड (25वां) और मैट गोडेस (53वां मिनट) ने गोल किये. ओलिंपिक की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पूरी मजबूत टीम यहां उतारी है. भारत के लिए एकमात्र गोल रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर आठवें मिनट में किया. राउंड राबिन लीग में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मैच था, जबकि भारत ने पहले मैच में जापान को 2-1 से हराया था. भारत को खराब पेनाल्टी कॉर्नर का खामियाजा भुगतना पड़ा. शुरुआती दस मिनट में भारतीय टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी. एसवी सुनील को शुरुआती मिनटों में ही गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह चूक गये. ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें मिनट में गोवर्स ने पहला गोल किया. भारत ने तीन मिनट बाद बराबरी की, जब रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. दो मिनट बाद सुनील दाहिने फ्लैंक से सर्कल में बढ़े और गोलकीपर एंड्रयू चार्टर के सामने थे, जिन्हें भारतीय खिलाड़ी का शॉट रोकने में कोई दिक्कत नहीं आयी. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा गोल 13वें मिनट में हुआ, जब कप्तान जैमी ड्वायेर ने सर्कल के भीतर पास लेकर वेटन को गेंद सौंपी और उसने गोल करने में कोई चूक नहीं की. भारतीय डिफेंडरों ने इसके बाद आसान गोल गंवा दिया. रुपिंदर ने 20वें मिनट में सर्कल के भीतर गलती की और गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर ओकेंडेन ने कब्जा कर लिया. उसने दो कदम आगे बढ़ कर तीसरा गोल दागा. पांच मिनट बाद भारतीय डिफेंस में खाली जगहों का फायदा उठाते हुए ओचार्ड ने गोल दागा. गोडेस ने 53वें मिनट में ओचार्ड से मिले पास पर पांचवां गोल किया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया एजेंसियां4इपोहआक्रामक तेवर लेकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय डिफेंस तितर बितर हो गया, जिससे 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में भारत को 1-5 से करारी हार झेलनी पड़ी. आठ बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement