ओके.. शिक्षकों को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत विद्यालय चले चलायें अभियान का उदघाटन तसवीर-7 लेट-1- दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.लातेहार . शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देशीय भवन में प्रखंड स्तरीय ‘विद्यालय चले चलायें अभियान’ का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने कहा कि इस अभियान की सफलता में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की दरकार है. उन्होंने अपने पोषक क्षेत्रों में अभियान चला कर बच्चों का नामांकन सुनिश्ति करने की अपील शिक्षकों से की. कार्यशाला में प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि गांव-गांव व टोला-टोला में इस अभियान को चला कर बच्चों को स्कूल से जोड़ने की जरूरत है. प्रखंड उप प्रमुख पावर्ती देवी ने भी अभियान की सफलता में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष राजधानी यादव ने कहा कि इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छह से 14 वर्ष का बच्च स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे. सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडे ने कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच का संबंध मधुर होना चाहिए. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पंकज तिवारी ने कहा कि अभियान की शत प्रतिशत सफलता तभी हासिल हो सकती है, जब सरकारी तंत्र के साथ आम आदमी भी इस अभियान का हिस्सा बने और अपनी भूमिका सुनिश्चित करे. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य रामप्यारे प्रसाद, नसीम अहमद, संतोष पासवान समेत सर्व शिक्षा अभियान के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुबोध कुमार चंदेल उपस्थित थे.
ओके.. शक्षिकों को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत
ओके.. शिक्षकों को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत विद्यालय चले चलायें अभियान का उदघाटन तसवीर-7 लेट-1- दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.लातेहार . शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देशीय भवन में प्रखंड स्तरीय ‘विद्यालय चले चलायें अभियान’ का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने कहा कि इस अभियान की सफलता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement