11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्रदयगति रुकने से सीआरपीएफ जवान की मौत

ह्रदयगति रुकने से सीआरपीएफ जवान की मौत प्रतिनिधि:पांकी:पलामूताल पिकेट में पदस्थापित सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआइ वशीम खान का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि ह्रदय गति के रुकने से उनका निधन हुआ. असिस्टेंट कमांडेंट एसके डानियल ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके सीने में अचानक दर्द शुरू […]

ह्रदयगति रुकने से सीआरपीएफ जवान की मौत प्रतिनिधि:पांकी:पलामूताल पिकेट में पदस्थापित सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआइ वशीम खान का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि ह्रदय गति के रुकने से उनका निधन हुआ. असिस्टेंट कमांडेंट एसके डानियल ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ, उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था, इसी बीच पांकी में उन्होंने दम तोड़ दिया. शव को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका अंत्यपरीक्षण किया गया. जवान वशीम खान औरंगाबाद के बतरा के रहने वाले थे.युवती ने की आत्महत्यामेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ गांव की एक युवती की मौत जलने से हो गयी. बताया जा रहा है कि उसने केरोसिन छिड़क कर स्वयं को आगे के हवाले कर लिया था. उसे इलाज के लिए तुंबागाडा अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.सड़क दुर्घटना में जख्मीमेदिनीनगर. पड़वा थाना क्षेत्र के मलहार गांव के रामप्यारी विश्वकर्मा के 28 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र विश्वकर्मा सडक दुर्घटना में जख्मी हो गया. उधर पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर के सुरेंद्र पासवान का पुत्र ददन पासवान भी सडक दुर्घटना में घायल हो गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.सांप ने डंसामेदिनीनगर. तरहसी थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव के नंदकिशोर प्रजापति के पुत्र दिनेश प्रजापति को सांप ने डंस लिया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. वृद्ध की मौतहरिहरगंज:पलामू: हरिहरगंज के सुल्तानी गांव के 104 वर्षीय प्रेमन कुंवर की मौत हो गयी. उनकी मौत पर मुखिया सारो देवी, रवि कुमार सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें