10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मुकाबले शराब से बिहार का राजस्व चार गुना ज्यादा

झारखंड के मुकाबले शराब से बिहार का राजस्व चार गुना ज्यादापीएजी के आंकड़े विशेष संवाददाता4रांची झारखंड के मुकाबले शराब से बिहार का राजस्व चार गुना अधिक है. पीएजी के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में बिहार को शराब से 3216.55 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुए थे. वहीं झारखंड को शराब से 740.16 करोड़ रुपये का राजस्व […]

झारखंड के मुकाबले शराब से बिहार का राजस्व चार गुना ज्यादापीएजी के आंकड़े विशेष संवाददाता4रांची झारखंड के मुकाबले शराब से बिहार का राजस्व चार गुना अधिक है. पीएजी के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में बिहार को शराब से 3216.55 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुए थे. वहीं झारखंड को शराब से 740.16 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. वर्ष 2015-16 में झारखंड सरकार को शराब से राजस्व के रूप में 915.68 करोड़ मिले थे. राज्य गठन के पहले वर्ष 2001-02 में सरकार को शराब से सिर्फ 100.20 करोड़ रुपये मिले थे. इसके बाद के दो वर्षों में शराब का राजस्व 100 करोड़ के नीचे गिर गया था. राजस्व गिरने के बाद सरकार ने पड़ोसी राज्यों में शराब से मिनलेवाले राजस्व का ब्यारो व शराब से संबंधित नियमावली का अध्ययन किया. इसके बाद राज्य में भी शराब बंदोबस्ती की नीति में व्यापक बदलाव किया गया. इसके बाद शराब से मिलने वाले राजस्व में धीरे धीरे वृद्धि हुई. वर्ष 2015-16 में सरकार ने राज्य में 433 देसी शराब की दुकान, 658 विदेशी शराब की दुकान और 315 कंपोजिट शराब की दुकान की बंदोबस्ती की थी. इससे सरकार को 915.68 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. वर्ष 20016-17 के लिए सरकार ने 419 देसी शराब की दुकान, 662 विदेशी शराब की दुकान व 317 कंपोजिट शराब की दुकान की बंदोबस्ती की है.शराब से मिलेवाला राजस्व(करोड़ में)वित्तीय वर्ष® राजस्व2001-02®100.202002-03®98.502003-04®96.482004-05®145.762005-06®161.632006-07®129.612007-08®156.862008-09®205.462009-10®322.752010-11® 388.342011-12® 457.082012-13®577.922013-14®627.932014-15®740.162015-16®915.86

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें