Advertisement
पलामू : अगवा रिटायर्ड सीसीएलकर्मी की हत्या
चैनपुर (पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से अगवा किये गये सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी भोला कोरवा की अपराधियों ने हत्या कर दी. शव गढ़वा जिले की उदयपुर पंचायत के ललेहा दह में बरामद किया गया है. शव को बालू में गाड़ दिया गया था. रामगढ़ के थाना प्रभारी डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की […]
चैनपुर (पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से अगवा किये गये सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी भोला कोरवा की अपराधियों ने हत्या कर दी. शव गढ़वा जिले की उदयपुर पंचायत के ललेहा दह में बरामद किया गया है. शव को बालू में गाड़ दिया गया था. रामगढ़ के थाना प्रभारी डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल एक अपराधी कमलेश भुइयां को पकड़ा था. उसने पुलिस को बताया था कि भोला कोरवा की हत्या कर दी गयी है. उसकी निशानदेही पर ही शव को बरामद किया गया. मालूम हो कि 27 मार्च की रात गोरे गांव से भोला कोरवा का अपहरण हुआ था.
अपराधियाें ने फिराैती के लिए परिजनाें काे माेबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा था. उसके बाद 29 मार्च को 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी. पुलिस छानबीन में जुटी थी.
अगवा कर हत्या का दूसरा मामला : पलामू में अपहरण कर हत्या करने का इस सप्ताह में यह दूसरा मामला है. इसके पूर्व 24 मार्च काे पाटन के बंजारी गांव से एक लड़की का अपहरण किया गया था, 29 मार्च को उसका शव नदी किनारे बालू में गड़ा हुआ पाया गया था. इधर, 16 मार्च से चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर के कृष्णदत मिश्रा गायब हैं. उनका पता नहीं चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement