Advertisement
ट्रेलर के धक्के से एक की मौत, रोड जाम
छतरपुर (पलामू) : शनिवार को एनएच-98 पर एसडीओ आवास के समीप सड़क दुर्घटना हुई. इसमें साइकिल सवार सुरेश सिंह की मौत हो गयी, वहीं छोटी बच्ची अन्नू घायल हो गयी. घायल अन्नू का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सरइडीह मोड़ के […]
छतरपुर (पलामू) : शनिवार को एनएच-98 पर एसडीओ आवास के समीप सड़क दुर्घटना हुई. इसमें साइकिल सवार सुरेश सिंह की मौत हो गयी, वहीं छोटी बच्ची अन्नू घायल हो गयी. घायल अन्नू का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सरइडीह मोड़ के पास एनएच-98 को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि औरंगाबाद की ओर से ट्रेलर आ रहा था. सड़क के किनारे खड़ी बच्ची को धक्का मारते हुए वह आगे बढ़ा.
इसी क्रम में छतरपुर की ओर से अपने घर पुनर्वास साइकिल से जा रहे सुरेश सिंह को धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही सुरेश सिंह की मौत हो गयी. इसके बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. जाम की सूचना मिलने पर छतरपुर एसडीओ अमरेंद्रनारायण सिन्हा, सीओ बैजनाथ उरांव जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
एसडीओ के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने करीब 10 बजे जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तालो सोरेन सक्रिय थे. मृतक सुरेश सिंह नौडीहा थाना क्षेत्र के चुचरू गांव का रहने वाला था. पुनर्वास के तहत छतरपुर में जमीन मिला था, उसी जमीन पर वह मकान बना कर रह रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement