9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशी खुर्द पंचायत में लगेंगे 15 चापानल

मनातू (पलामू) : मनातू प्रखंड के वंशीखुर्द पंचायत में 15 नये चापानल व 10 सोलर लाइट लगाये जायेंगे, यह निर्णय वंशीखुर्द पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक वंशीखुर्द पंचायत सचिवालय में हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उदय सिंह ने की. बैठक में मुखिया श्री सिंह ने कहा कि पंचायत की जरूरतों […]

मनातू (पलामू) : मनातू प्रखंड के वंशीखुर्द पंचायत में 15 नये चापानल व 10 सोलर लाइट लगाये जायेंगे, यह निर्णय वंशीखुर्द पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक वंशीखुर्द पंचायत सचिवालय में हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उदय सिंह ने की. बैठक में मुखिया श्री सिंह ने कहा कि पंचायत की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना ली जा रही है. ताकि लोगों को लाभ मिले.

गरमी के मौसम में पेयजल संकट न हो, इसके लिए 15 नये चापानल लगाने का निर्णय लिया गया है. वंशीखुर्द पंचायत में विकास का बेहतर माहौल तैयार हो, इसके लिए पंचायत द्वारा पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. पंचायत सचिवालय नियमित रूप से चल रहा है, ताकि जनता की जो भी समस्या हो, उसका ऑन स्पॉट निष्पादन हो सके, उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों से पूरी सक्रियता के साथ पंचायत के विकास में भागीदारी निभाने को कहा.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी योजना चल रही है, उसकी जानकारी आमलोगों तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. बैठक में पंचायत सेवक अजय सिंह, रोजगार सेवक रविंद्र कुमार, उपमुखिया शहाबल खां, वार्ड समिति के सदस्य हेमायुदीन खां, प्यारमुनी देवी, सपना देवी, सरस्वती देवी, सुषमा देवी, युगेश कुमार, गणेश कुमार सिंह, अनिल राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें