Advertisement
बिहार पुलिस ने चरवाहे को पीटा
हरिहरगंज : नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही बिहार पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तुरी गांव टोला लंगुराही के देव कुमार यादव के साथ मारपीट की. बताया जाता है कि देव कुमार यादव सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे भैंस चराने के लिए अपने घर से एक किलोमीटर दूर अपने खेत में गया था. […]
हरिहरगंज : नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही बिहार पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तुरी गांव टोला लंगुराही के देव कुमार यादव के साथ मारपीट की. बताया जाता है कि देव कुमार यादव सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे भैंस चराने के लिए अपने घर से एक किलोमीटर दूर अपने खेत में गया था.
इसी बीच मवेशी के लिए हरा पत्ता लाने के लिए जंगल में घुसा. उसी जंगल में बिहार पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. सर्च अभियान के दौरान पुलिस की नजर देवकुमार यादव पर पड़ गयी, जिस जगह पर देवकुमार यादव से बिहार पुलिस की मुलाकात हुई वह स्थान झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लिमलेवा चहका में पड़ता है. देवकुमार यादव ने बताया कि बिहार पुलिस ने उससे पूछा कि कहां पर विस्फोट हुआ है.
इस पर देव कुमार यादव ने जब अनभिज्ञता जाहिर की, तो पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. बेहोशी की हालत में ही बिहार पुलिस उसे छोड़ कर दूसरे इलाके में सर्च अभियान में निकल गयी. इस दौरान अन्य दो ग्रामीण ने बेहोशी की हालत में उसे हरिहरगंज लाये. हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज हुआ. इस घटना के बाद देवकुमार यादव के परिवार वाले काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने पलामू एसपी से मामले की जांच की मांग की है.
इस संबंध में बिहार के ढिबरा थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना के समय ढिबरा पुलिस सर्च अभियान नहीं चला रही थी. उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति की पिटाई की गयी है. वहीं हरिहरगंज थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि घटना की जानकारी है. हरिहरगंज पुलिस वहां नहीं गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement