Advertisement
शिक्षा से ही बदलेगा समाज : प्रमुख
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन पड़वा(पलामू) : पडवा प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. जब लोग शिक्षित होंगे, तो अपने अधिकार को समझेंगे. साक्षरता अभियान को वैसे गांव-टोले तक ले जाने की जरूरत है, जहां अभी भी अशिक्षा जड़ जमाये […]
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन
पड़वा(पलामू) : पडवा प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. जब लोग शिक्षित होंगे, तो अपने अधिकार को समझेंगे. साक्षरता अभियान को वैसे गांव-टोले तक ले जाने की जरूरत है, जहां अभी भी अशिक्षा जड़ जमाये हुए है. इस अभियान से जुड़े लोगों को इस बात पर भी ध्यान रखना चाहिए कि वह निरक्षरों को साक्षर के साथ-साथ सरस बनाने का भी कार्य करें.
श्रीमती देवी शुक्रवार को पडवा प्रखंड के बटसारा मध्य विद्यालय में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय वीटी के प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करने के बाद बोल रही थी. उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि शिक्षा के अभाव में बिचौलिये जरूरतरमंद लोगों का हक मार लेते हैं.
जब लोग साक्षर होंगे, तो उन्हें अपने अधिकार का ज्ञान होगा. शिक्षा के प्रसार बढ़ने से बिचौलियावाद भी खत्म होगा. जरूरत है इस अभियान को गति देने की, ताकि समाज में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो. प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सिद्ध होगा, जब प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग साक्षरता का दीप जलायेंगे.
उत्प्रेरक रामप्रीत मेहता ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अपने गांव के टोले में रहने वाले निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का काम करेंगे. इस मौके पर रणधीर सिंह, विनोद सिंह, रमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement