Advertisement
दिलकश नजारे से लबरेज है कमलदह झील
बेतला : पलामू प्रमंडल के पर्यटन स्थलों में कमलदह झील का अपना महत्व है. ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यहां की खुबसूरत नजारे दिलकश हैं. जो कोई भी यहां आता है, वह जल्दी वापस लौटने का नाम नहीं लेता है. दिसंबर व जनवरी महीने में घुमने व पिकनिक मनाने के शौकीन लोग कमलदह झील आना नहीं […]
बेतला : पलामू प्रमंडल के पर्यटन स्थलों में कमलदह झील का अपना महत्व है. ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यहां की खुबसूरत नजारे दिलकश हैं. जो कोई भी यहां आता है, वह जल्दी वापस लौटने का नाम नहीं लेता है. दिसंबर व जनवरी महीने में घुमने व पिकनिक मनाने के शौकीन लोग कमलदह झील आना नहीं भूलते हैं. पर्यटन स्थलों की चर्चा की कड़ी में आज प्रस्तुत है कमलदह झील के बारे में जानकारी:-
पलामू किला से कुछ ही दूरी पर घने जंगलों के बीच कमलदह झील स्थित है. इसकी खासियत यह है कि भीषण गरमी में भी यह पूर्णरूपेण नहीं सूखता है. निर्मल जल से लबालब इस झील की भव्यता देखते ही बनती है. हालांकि इसकी खुबसूरती में फिलहाल कुछ कमी आयी है, फिर भी इसका नजारा आज भी दिलकश है.
एक समय था जब झील कमल फूलों से भरा रहता था. उस समय इसकी खुबसूरती देखते ही बनती थी. बताया जाता है कि कमल के फूल इस झील में अधिक पाये जाने के कारण इसका नामकरण कमलदह झील के रूप में किया गया होगा. गहरे पानी में बड़ी-बड़ी मछलियां देखने को मिलती है, वहीं आसपास के जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए यहां आते हैं. हाथियों का जमावड़ा इसके आसपास लगा रहता है.
कुछ वर्ष पहले जो बेतला में बाघिन देखती थी, उसका बसेरा कमलदह झील के आसपास था. अक्सर उसे देखा जा सकता था. बाघिन ने इसी एरिया में बच्चे को भी जन्म दिया था. हालांकि अब बाघिन का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है, लेकिन कभी-कभार बाघ का ट्रेस भी मिलता है.
कई बार वन विभाग द्वारा लगाये कैमरा ट्रेप में यहां बाघ के फोटो कैद किये गये हैं. इतना ही नहीं हाथियों के झुंड भी अक्सर यहां दिखायी देता है.पलामू किला से जंगली इलाके में दो किलोमीटर दूरी पर कमलदह झील है. यहां आने पर जानवरों के आवाज, पक्षी के कलरव साफ सुनायी देती है. यहां आने वाले पर्यटक प्रकृति के इस अदभुत नजारे को घंटो निहारते हैं. वन विभाग ने यहां वाच टावर बनाये हैं. कमलदह झील के पास से पलामू का नजारा साफ दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement