27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न रोड न पानी, कैसे चले जिंदगानी

न रोड न पानी, कैसे चले जिंदगानीबुनियादी समस्याअों से जूझ रहे हैं डाकबंधी टोला के लोग12 चांद 3 : टोला में लोगों से जानकारी लेते बीडीओ.बारियातू. आजादी के वर्षों बाद भी बारियातू प्रखंड के कई गांव मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. गोनिया पंचायत के डाकबंधी टोला में जाने के लिए पहुंच पथ भी नहीं है. […]

न रोड न पानी, कैसे चले जिंदगानीबुनियादी समस्याअों से जूझ रहे हैं डाकबंधी टोला के लोग12 चांद 3 : टोला में लोगों से जानकारी लेते बीडीओ.बारियातू. आजादी के वर्षों बाद भी बारियातू प्रखंड के कई गांव मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. गोनिया पंचायत के डाकबंधी टोला में जाने के लिए पहुंच पथ भी नहीं है. पगडंडी के सहारे लोग गांव में जाते हैं. बिजली, सड़क व पेयजल की समस्या विकराल है. तालाब नुमा गड्ढे में जमा पानी पीने को लोग विवश हैं. इस टोले के करीब 13 घर में लोहरा जाति के 60-70 लोग रहते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पाता. किसी भी व्यक्ति को इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. न ही अब तक किसी परिवार का राशन कार्ड बन पाया है. स्लेट बनाना है मुख्य पेशाडाकबंधी टोला के लोगों का मुख्य पेशा पत्थरों को काट कर स्लेट बनाना है. इसी स्लेट को बाजार में बेच कर ये अपना जीविकोपार्जन करते हैं. विद्यालय में शिक्षक व स्वास्थ्य उपकेंद्र की कमी के कारण पढ़ाई व स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. बीमार लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पर निर्भर हैं. बिनोद लोहरा, अजीत लोहरा, राजू लोहरा, सबिता लोहरा, सोमरी लोहरा समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद लगा था कि योजनाओं का लाभ मिलेगा. पूर्व मुखिया बुधनी देवी ने भी कई आश्वासन दिये थे. लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ. मिलेगा योजनाओं का लाभ : बीडीओ टोला की स्थिति की सूचना के बाद बीडीओ आफताब आलम डाकबंधी पहुंचे. लोगों से मिले. जानकारी प्राप्त की. तत्काल डीलर को राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. दो कुआं, खेती के लिए चेकडैम व तालाब, पहुंच पथ बनवाने व पेयजल की समस्या दूर करने के लिए चापाकल लगवाने की बात कही. बीडीअो ने कहा कि पंचायत के माध्यम से विकास योजना शुरू करायी जायेगी. इस दौरान रोजगार सेवक अजीत सिंह के अलावे मोहन लोहरा, मंगरू लोहरा, लाक्षो देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें