अोके…सामाजिक उत्तरदायित्व कंपनी संवेदनशील : सामंता हिंडाल्को ने कठौतिया मवि में दिया फिल्टरफोटो-11 डालपीएच-1कैप्सन-फिल्टर देते माइंस हेडपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कठौतिया मध्य विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से कंपनी ने फिल्टर दिया है. कठौतिया कोल माइंस के हेड पीके सामंता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शब्द कुमारी को फिल्टर सौंपा. माइंस हेड श्री सामंता ने कहा कि हिंडाल्को कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील है. बच्चों को शुद्ध पेयजल मिले, इसलिए फिल्टर उपलब्ध कराया गया है. बच्चों की प्रतिभा जागृत करने के उदेश्य से समय-समय पर विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाता है. श्री सामंता ने कठौतिया के युवाओं को खेलने के लिए फुटबॉल उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. क्योंकि खेल से भी युवा अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं. सीएसआर हेड विजय तिवारी ने कहा कि कंपनी द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कई कार्य किये गये हैं. ग्रामीणों के विकास के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैंं. इस मौके पर राजेश शर्मा, जयंत शुक्ला, शंकर साव, विनय सिंह, रामचंद्र साव, गंगोत्री देवी,सत्यनारायण साव, विमलेश, विकास सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके…सामाजिक उत्तरदायत्वि कंपनी संवेदनशील : सामंता
अोके…सामाजिक उत्तरदायित्व कंपनी संवेदनशील : सामंता हिंडाल्को ने कठौतिया मवि में दिया फिल्टरफोटो-11 डालपीएच-1कैप्सन-फिल्टर देते माइंस हेडपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कठौतिया मध्य विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से कंपनी ने फिल्टर दिया है. कठौतिया कोल माइंस के हेड पीके सामंता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शब्द कुमारी को फिल्टर सौंपा. माइंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement