परितर्वन चाह रही है जनता : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उत्तरी की प्रत्याशी रानो देवी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की बयार बह रही है. मेदिनीनगर उत्तरी क्षेत्र के सभी पंचायत की जनता परिवर्तन चाहती है, क्योंकि पिछले पांच वर्ष में जिला परिषद द्वारा क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया गया. समस्याएं जस की तस बनी हुई है. सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित जनता के मन में आक्रोश है. पिछले कई दिनों से वह चुनाव प्रचार के दौरान सभी पंचायत के प्रत्येक गांव व टोले में भ्रमण किया. घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले. लोगों के बातों से यह झलक रहा था कि वह पांच वर्षों से कुंठित हैं. न तो उनकी कोई सुध लिया और न ही उनकी बुनियादी समस्याओं का ही समाधान किया. गुरुवार को प्रत्याशी श्रीमती देवी ने मेदिनीनगर उतरी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से क्षेत्र के समुचित विकास के लिए ब्लैक बोर्ड छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह होने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग जनता को गुमराह करने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं.
परितर्वन चाह रही है जनता : रानो
परितर्वन चाह रही है जनता : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उत्तरी की प्रत्याशी रानो देवी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की बयार बह रही है. मेदिनीनगर उत्तरी क्षेत्र के सभी पंचायत की जनता परिवर्तन चाहती है, क्योंकि पिछले पांच वर्ष में जिला परिषद द्वारा क्षेत्र में विकास का काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement