मकसद थे बड़े, उपलब्धि है छोटी 8 लेट 2- नवोदय विद्यालय परिसर में बनायी गयी वैज्ञानिकों की प्रतिमा. 8 लेट 3- वॉल पेंटिंग, 8 लेट 3- उपकरण.हकीकत बाजकुम स्थित ओपेन साइंस सेंटर की प्रतिनिधि, लातेहारतत्कालीन उपायुक्त अाराधना पटनायक के प्रयास से बाजकुम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ओपेन साइंस सेंटर की स्थापना की गयी थी. एक जनवरी 2014 से रोस्टर बना कर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राअों को इस ओपेन साइंस लैब का भ्रमण कराना था. मॉडलों के माध्यम से बच्चों को विज्ञान संबंधी जानकारी देने की योजना थी. लेकिन आराधना पटनायक के स्थानांतरण के बाद इस योजना पर पानी फिर गया. क्या-क्या बना थासाइंस सेंटर के तहत नवोदय विद्यालय परिसर में वैज्ञानिकों की प्रतिमा, एक्वेरियम, साउंड इको सिस्टम, पवन चक्की, वॉल पेंटिंग, ओपेन एवं इनसाइड साइंस लेबोरेट्री का निर्माण लाखों रुपये की लागत से ग्रामीण विशेष प्रमंडल द्वारा कराया गया था. संचालन समिति भी बनी थी साइंस सेंटर के संचालन के लिए समिति भी बनायी गयी थी. समिति में अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सदस्य सचिव जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक, बालक एवं बालिका उवि एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं एक विज्ञान शिक्षाविद को शामिल किया गया था. बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुसार विज्ञान केंद्र का संचालन शनिवार को अपराह्न दो से पांच एवं रविवार को 10 से एक बजे तक किया जाना था. लेकिन अब तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. नहीं मिल पा रहा है लाभ : प्राचार्यजवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सह साइंस सेंटर संचालन समिति के सदस्य सचिव वीके मंडल ने कहा कि जानकारी के अभाव में जिले के छात्र-छात्राएं इस ओपेन साइंस सेंटर का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की दरकार है. हालांकि उन्होंने कहा कि बाहरी स्कूल के छात्र यहां आते हैं, तो नवोदय विद्यालय के शिक्षक उन्हें ओपेन साइंस सेंटर की जानकारी देते हैं. अलग से कोई शिक्षक नियुक्त नहीं हैं.
BREAKING NEWS
मकसद थे बड़े, उपलब्धि है छोटी
मकसद थे बड़े, उपलब्धि है छोटी 8 लेट 2- नवोदय विद्यालय परिसर में बनायी गयी वैज्ञानिकों की प्रतिमा. 8 लेट 3- वॉल पेंटिंग, 8 लेट 3- उपकरण.हकीकत बाजकुम स्थित ओपेन साइंस सेंटर की प्रतिनिधि, लातेहारतत्कालीन उपायुक्त अाराधना पटनायक के प्रयास से बाजकुम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ओपेन साइंस सेंटर की स्थापना की गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement