14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर की चपेट में आने से एक की मौत

टैंकर की चपेट में आने से एक की मौत कोडरमाएक ही जगह पर पहले हाइवा व टेंपो की टक्कर हुई फिर टैंकर ने साइकिल सवार को कुचल दियातिलैया से चंदवारा लौट रहा था साइकिल सवारहाइवा-टेंपो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल5कोडपी1, 2. क्षतिग्रस्त ऑटो व हाइवा.5कोडपी16. विलाप करते मृतक के परिजन.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया […]

टैंकर की चपेट में आने से एक की मौत कोडरमाएक ही जगह पर पहले हाइवा व टेंपो की टक्कर हुई फिर टैंकर ने साइकिल सवार को कुचल दियातिलैया से चंदवारा लौट रहा था साइकिल सवारहाइवा-टेंपो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल5कोडपी1, 2. क्षतिग्रस्त ऑटो व हाइवा.5कोडपी16. विलाप करते मृतक के परिजन.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इससे पहले हुई हाइवा – टेंपो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे की है. हाइवा (जेएच12ई-7802) व एक टेंपो के बीच टक्कर के बाद सड़क जाम की स्थिति थी. इसी दौरान साइकिल से लौट रहे सुरेश ठाकुर (53) पिता प्रसादी ठाकुर निवासी नंद नगर चंदवारा को पीछे से आ रहे अनियंत्रित टैंकर (डब्ल्यूबी41एफ-7972) ने चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही सुरेश ठाकुर की मौत हो गयी. सुरेश तिलैया स्थित कन्हाय स्वीट्स के पास फुटपाथ पर हेयर कटिंग सैलून चलाता था. रात में दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था. इस संबंध में तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने टैंकर को जब्त करते हुए उसके चालक विनोद प्रसाद पिता बच्चु प्रसाद निवासी करमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.वहीं हाइवा – टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि हाइवा का चालक हाइवा में ही फंसा रहा. पुलिस ने गैस कटर से हाइवा की बॉडी काट कर उसे किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें