Advertisement
मंगल भवन अमंगलहारी…
मेदिनीनगर : रेडमा के श्रीराणी सती मंदिर में दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ. श्रीराणी सती सेवा समिति ने इसका आयोजन किया. सुबह में गणेश पूजन सुनील तुलस्यान व उनकी धर्मपत्नी ने किया, जबकि सुरेश हाजीपुरिया व उनकी धर्मपत्नी ने ज्योत प्रारंभ किया. पूजा के बाद मंगलपाठ शुरू हुआ. पारंपरिक वेशभूषा […]
मेदिनीनगर : रेडमा के श्रीराणी सती मंदिर में दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ. श्रीराणी सती सेवा समिति ने इसका आयोजन किया. सुबह में गणेश पूजन सुनील तुलस्यान व उनकी धर्मपत्नी ने किया, जबकि सुरेश हाजीपुरिया व उनकी धर्मपत्नी ने ज्योत प्रारंभ किया. पूजा के बाद मंगलपाठ शुरू हुआ. पारंपरिक वेशभूषा में 61 महिलाओं ने मंगलपाठ में भाग लिया.
इस क्रम में मंगल भवन अमंगलहारी, नारायणी तेरो नाम सुखारी से पाठ शुरू हुआ, जो दोपहर तक चलता रहा. भक्तजनों ने श्रीराणी सती दादी मां को छप्पनभोग लगाया. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. महोत्सव को लेकर समिति के लोग मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाये थे. श्री राणी सती दादी मां का अलौकिक शृंगार किया गया था.
भक्तिभावना से ओतप्रोत महिला व पुरुष भक्तजनों ने महोत्सव में भाग लिया. मंगलपाठ में गुड्डी पोद्दार, मीरा कामदार, बरखा गोयल, रेणु सावडियां, अंजु तुलस्यान, शोभा कामदार, शशि अग्रवाल, सरोज नेमाला, रेखा सिंघानियां, सुनिता कामदार, श्वेता संघई, आरती संघई, रेखा हाजीपुरिया, दीपा सिंघानिया, शीला सिंघई, प्रियंका सावडियां, चंदा लाठ आदि शामिल थे.
इसे सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक आलोक सावडियां, समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सावडियां, राजकुमार सिंघानियां, रमेश सर्राफ, सचिव सुनील तुलस्यान, कोषाध्यक्ष भरत सावडियां, पुनीत लाठ, विमल उदयपुरी, विकास भिवानियां, विशाल दारूका, राजेश अग्रवाल, ललित तुलस्यान, अंकित तुलस्यान, अमित सुरेका, संजय केजरीवाल, मनोज भिवानियां, पप्पू लाठ, अंशुल उदयपुरी आदि शामिल थे. शाम में आरती होगी. शुक्रवार को सुबह में पूजा अर्चना व आरती किया जायेगा. शाम में आरती के बाद महोत्सव का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement