15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग

आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांगउपायुक्त से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के जीएम से भी की बातसंदर्भ : बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौतफोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). सोमवार को 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से चैनपुर के दर्जी मुहल्ला के परवेज अंसारी […]

आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांगउपायुक्त से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के जीएम से भी की बातसंदर्भ : बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौतफोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). सोमवार को 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से चैनपुर के दर्जी मुहल्ला के परवेज अंसारी की मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले, इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन से मुलाकात की. इसके पूर्व सुबह में जिलाध्यक्ष श्री सिंह के प्रयास से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी ने मृतक के परिजनों को रापाला के तहत 10 हजार रूपये की सहायता उपलब्ध करायी. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने उपायुक्त से कहा कि परवेज अंसारी घर का कमाउ सदस्य था, उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इसलिए उसके परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता मिलनी चाहिए, ताकि भरण-पोषण हो सके. इस पर उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर वह सरकारी प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर जो मदद हो सकती है, उसे कराया जायेगा. इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक से भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रयास यह किया जा रहा है मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता मिले. इसके पूर्व घटना की जानकारी मिलने के बाद वह चैनपुर पहुंचे और लोगों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी भी ली. इसके अलावा जिलाध्यक्ष के पहल पर मेदिनीनगर के व्यवसायी रामनरेश सोनी ने 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को उपलब्ध करायी. उपायुक्त से मिलने वालों में भाजपा नेता अमित तिवारी, विजय ओझा, दिलीप तिवारी, विवेक भवानी सिंह, दिनेश प्रधान, दीपक कुमार सिंह व चैनपुर के सदर मोहम्मद फारूक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें