वोट नहीं दिलाने पर मारपीट, मामला दर्ज पाटन(पलामू). नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखांड के रविंद्र चौहान के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट की है. इस मामले में रविंद्र चौहान ने गांव के ही विनय चौहान सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में चुनाव लड रहे प्रत्याशी ने वोट दिलाने के लिए रविंद्र चौहान को पैसे दिये थे. लेकिन रविंद्र चौहान द्वारा प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं दिलावाया, इससे आक्रोशित प्रत्याशी ने उसके साथ मारपीट की है. रविंद्र चौहान के अनुसार 28 नवंबर की शाम से ही विनय चौहान उसे खोज रहा था. इसी दौरान आज उसकी मुलाकात हो गयी और उसके साथ विनय चौहान व उसके सहयोगियों ने मारपीट की. थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि रविंद्र चौहान द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.मतगणना 19 को पाटन. पंचायत चुनाव की मतगणना 19 दिसंबर को होगी. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि चारों पदों के लिए जो वोट हुए हैं, उसकी मतगणना एक साथ 19 दिसंबर को बैरिया स्थित बाजार समिति में होगी. इधर श्री बनर्जी ने प्रखंड के मुखिया व वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चार दिसंबर तक व्यय पंजी का सत्यापन कराने को कहा है.
BREAKING NEWS
वोट नहीं दिलाने पर मारपीट, मामला दर्ज
वोट नहीं दिलाने पर मारपीट, मामला दर्ज पाटन(पलामू). नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखांड के रविंद्र चौहान के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट की है. इस मामले में रविंद्र चौहान ने गांव के ही विनय चौहान सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में चुनाव लड रहे प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement