संगठन को विस्तार देगी भाजपा, मंडल का होगा पुनर्गठन कोर कमेटी की हुई बैठक, सांगठनिक चुनाव से लेकर लोहरदगा पर चर्चामतदान केंद्र के आधार पर होगा मंडल का गठन, सर्वेक्षण के लिए बनायी कमेटीब्यूरो प्रमुख, रांची भाजपा संगठन के स्वरूप में बदलाव करेगी़ इसके लिए संगठन की संरचना व्यापक और ग्रास रूट पर प्रभावी बनाये जाने के उपाय किये जायेंगे़ भाजपा राज्य भर मेें मंडल को पुनर्गठित करेगी़ शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई़ इसमें संगठन से लेकर लोहरदगा उपचुनाव तक पर चर्चा हुई़ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि राज्य में मंडल स्तर पर कमेटी असंतुलित है़ कहीं मंडल या प्रखंड कमेटी 10 पंचायत तो कहीं 45 पंचायत को मिला कर बनाया गया है़ इस असंतुलन को दूर किया जायेगा़ मतदान केंद्रों को आधार बना कर मंडल का गठन होगा़ श्री राय ने बताया कि 75 मतदान केंद्रों को एक क्षेत्र में शामिल कर मंडल का गठन किया जायेगा़ प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नये सिरे से मंडल गठन के सर्वेक्षण के लिए कोर कमेटी ने टीम बनायी है़ इसमें पूर्व अध्यक्ष राकेश प्रसाद और दिनेशानंद गोस्वामी शामिल किये गये है़ं मंडल को नये सिरे से गठित करने के लिए प्रमंडल स्तर पर भी नेताओं को कमेटी में शामिल किया जायेगा़ कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह, रामटहल चौधरी, विधायक अनंत ओझा, राकेश प्रसाद, दिनेशानंद गोस्वामी, बालमुकुंद सहाय और दीपक प्रकाश शामिल हुए़ सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया जल्द करेंगे पूराप्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि पार्टी सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही पूरा कर लेगी़ पंचायत चुनाव को लेकर थोड़ा विलंब हुआ़ सभी जिला में बैठक करने का निर्देश दिया गया था़ कोर कमेटी की बैठक में इसकी समीक्षा की गयी़ ज्यादातर जिला ने बैठक की प्रक्रिया पूरी कर ली है़ दिसंबर के पहले सप्ताह तक बूथ कमेटी तैयार हो जायेगी़ मंडल के पुनर्गठन के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़
संगठन को वस्तिार देगी भाजपा, मंडल का होगा पुनर्गठन
संगठन को विस्तार देगी भाजपा, मंडल का होगा पुनर्गठन कोर कमेटी की हुई बैठक, सांगठनिक चुनाव से लेकर लोहरदगा पर चर्चामतदान केंद्र के आधार पर होगा मंडल का गठन, सर्वेक्षण के लिए बनायी कमेटीब्यूरो प्रमुख, रांची भाजपा संगठन के स्वरूप में बदलाव करेगी़ इसके लिए संगठन की संरचना व्यापक और ग्रास रूट पर प्रभावी बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement