27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…ट्रैक मैनों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं : वी रवि

अोके…ट्रैक मैनों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं : वी रवि 27 चांद 1: हड़ताल पर डटे ट्रैक मैन. 27 चांद 2: आरकेटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के साथ हड़ताली कर्मचारी.फ्लायर…मांगों को लेकर ट्रैक मैनों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारीआंदोलन को अन्य डिवीजन का भी मिल रहा समर्थनरेल मेंटेनेंस का काम पूरी तरह ठप है […]

अोके…ट्रैक मैनों की उपेक्षा बरदाश्त नहीं : वी रवि 27 चांद 1: हड़ताल पर डटे ट्रैक मैन. 27 चांद 2: आरकेटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के साथ हड़ताली कर्मचारी.फ्लायर…मांगों को लेकर ट्रैक मैनों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारीआंदोलन को अन्य डिवीजन का भी मिल रहा समर्थनरेल मेंटेनेंस का काम पूरी तरह ठप है चंदवा. अधिकार के लिए आंदोलन संवैधानिक अधिकार है. अधिकारियों से सरकार प्रदत्त सुविधाओं की मांग करना गलत बात नहीं. कठिन परिश्रम करनेवाले ट्रैक मैन आज उपेक्षित हैं. उक्त बातें पूमरे धनबाद डिवीजन अंतर्गत आरकेटीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी रवि राव ने कही. वे पीडब्ल्यूआइ टोरी परिसर में शुक्रवार को हड़ताली ट्रैक मैनों को संबोधित कर रहे थे. श्री राव ने कहा कि कर्मचारियों की उन्नति और लाभ के लिए रेल प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. कर्मचारी समुदाय के प्रति भेदभाव का रवैया अपनाया जाता है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कर्मचारियों से एकता बनाये रखने की अपील की. आरकेटीए के राष्ट्रीय महामंत्री जी गणेश्वर राव ने कहा कि संगठन आपके साथ है. जब तक रेल प्रशासन मांगें पूरी नहीं करता, तब तक कानून सम्मत आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ट्रैक मैनों की उपेक्षा पर रेल प्रशासन की आलोचना की. उक्त दोनों नेता के आते ही अफसरशाही नहीं चलेगी, ट्रैक मैन का अकारण स्थानांतरण बंद करो, निजी काम नहीं करेंगे, बुनियादी सुविधाएं देनी होगी, भेदभाव की नीति बंद हो आदि नारे लगने लगे. आंदोलन तेज करने का संकल्पहड़ताली ट्रैक मैंस शुक्रवार को तीसरे दिन भी अनुभाग अभियंता (कार्य एवं रेल पथ) कार्यालय परिसर में डटे रहे. मांगें नहीं मानी जाने पर हड़ताल पर बने रहने व आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया. टोरी व लातेहार सेक्शन अंतर्गत करीब 400 ट्रैक मैन हड़ताल पर हैं. धीरे-धीरे इस आंदोलन को अन्य डिवीजन द्वारा भी समर्थन मिलने लगा है. तीसरे दिन भी वार्ता के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. एसएसइ टोरी श्याम बली राय, एडीइएम लातेहार आशिष कुमार के कार्यालय में ताला लगा है. उनका मोबाइल भी बंद है. डीआरएम धनबाद तथा एसडीइएम को-अॉर्डिनेशन के मोबाइल पर संपर्क का प्रयास भी विफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें