14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का रोड शो, सुखदेव ने भरा परचा

कांग्रेस का रोड शो, सुखदेव ने भरा परचाउपचुनावलोहरदगा विधानसभा क्षेत्र जुलूस के साथ पहुंचे सुखदेव, दिखाया दमखमक्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी भी थे शामिल झामुमो व राजद ने दिया है समर्थनफोटो ::::एलडीजीए 3 अनुमंडल कार्यालय के समक्ष उपस्थित कंाग्रेसी कार्यकर्ता एलडीजीए 4 नामाकंन दाखिल करते सुखदेव भगत एलडीजीए 5 रोड शो में हाथों में झंडा लिये […]

कांग्रेस का रोड शो, सुखदेव ने भरा परचाउपचुनावलोहरदगा विधानसभा क्षेत्र जुलूस के साथ पहुंचे सुखदेव, दिखाया दमखमक्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी भी थे शामिल झामुमो व राजद ने दिया है समर्थनफोटो ::::एलडीजीए 3 अनुमंडल कार्यालय के समक्ष उपस्थित कंाग्रेसी कार्यकर्ता एलडीजीए 4 नामाकंन दाखिल करते सुखदेव भगत एलडीजीए 5 रोड शो में हाथों में झंडा लिये कंाग्रेसी कार्यकर्ता एलडीजीए 6 रोड शो में ढोल नगाडों के साथ कार्यकर्ता एलडीजीए 7 नामाकंन दालिख करने से पूर्व उपस्थित कंाग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत, राज्यसभा संासद धीरज साहू एंव डा. रामेश्वर उरंाव. प्रतिनिधि, लोहरदगालोहरदगा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने से पूर्व सुखदेव भगत स्थानीय राजेंद्र भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में समर्थकों के साथ जुटे और रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय की ओर प्रस्थान किया. रोड शो में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने परचा दाखिल करने से पूर्व शहर के विभिन्न मंदिरों में गये. उन्होंने बाबा दुखन शाह के मजार पर चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी. रोड शो में शामिल कई कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा बजाते चल रहे थे. वहीं कई लोग पार्टी का झंडा लिये चल रहे थे. सरकार बनाम जनता की लड़ाई : सुखदेवमौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि जिलेवासियों का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. उन्होने कहा कि इस बार लोहरदगा विधानसभा का उप चुनाव सरकार बनाम जनता है. यूपीए फोल्डर और कांग्रेेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार है. उन्होने कहा कि राजद और जेएमएम का हमें समर्थन प्राप्त है. इस बार सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर करने के लिए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना है. मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आलाकमान सोनिया गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि लोहरदगा सीट जीतना है. हमलोग लगातार आलाकमान के निर्देशों का पालन करते क्षेत्र का दौरा करेंगे. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले दो चुनावों की कहानी इस बार दोहरायी नहीं जायेगी. श्री साहू ने कहा कि रोड शो में क्षेत्र के कांग्रेसी दिग्गजों के एकसाथ होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नयी जान आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें