जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 से 26 चांद 3 : जानकारी देते अभियान के पलामू प्रभारी व अन्य.एक सप्ताह तक होंगे कई कार्यक्रम चंदवा. सूबे के खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सह देवनद-दामोदर बचाअो व जल जागरूकता अभियान के प्रणेता सरयू राय द्वारा आगामी 13 दिसंबर से जल स्रोत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया जायेगा. इस बाबत जल स्रोत स्वच्छता अभियान के पलामू प्रमंडल प्रभारी प्रभाकर मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर एक सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिसमें 13 दिसंबर को नगर में रैली, 15 को स्थानीय जयहिंद पुस्तकालय में जल स्रोत स्वच्छता विषयक गोष्ठी, 16 व 17 दिसंबर को अलौदिया नाला, जगराहा डैम, देवनद नदी व भुसाढ़ नदी की स्वयं सेवकों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतीकात्मक सफाई, 19 को जल व मिट्टी की सैपलिंग कराना, जल स्रोतों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को देना, 20 दिसंबर को युगांतर भारती द्वारा सिदरौल (रांची) में आयोजित प्रांत स्तरीय गोष्ठी व समापन कार्यक्रम आदि शामिल है. श्री मिश्र ने उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से शामिल होने की अपील की है. उन्होंने जल स्रोतों को दूषित करनेवालों के प्रति आंदोलन की रूप रेखा पर भी चर्चा की. कोल डस्ट से प्रदूषित हुए जगराहा डैम व अलौदिया नाला पर चिंता जतायी. मौके पर अभियान के संजीव कुमार आजाद, राजकुमार साहू, चंद्रभूषण केसरी, गौरव दुबे, मुकेश कुमार सिंह, मनीष गुप्ता, मनोज मेहता, सिकेश्वर यादव, आशिष सिंह, श्रवण गुप्ता, दीपक भगत समेत कई लोग मौजूद थे.
जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 से
जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 से 26 चांद 3 : जानकारी देते अभियान के पलामू प्रभारी व अन्य.एक सप्ताह तक होंगे कई कार्यक्रम चंदवा. सूबे के खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सह देवनद-दामोदर बचाअो व जल जागरूकता अभियान के प्रणेता सरयू राय द्वारा आगामी 13 दिसंबर से जल स्रोत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement