21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों को स्थानांतरण के लिए 30 तक देना होगा आवेदन

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों को स्थानांतरण के लिए 30 तक देना होगा आवेदनचार व पांच दिसंबर को सत्र 2012-13, 2013-14 व 2014-15 के छात्रों का होगा साक्षात्कारएआइसीटीइ नयी दिल्ली के मार्गदर्शन के बाद ही छात्रों का होगा स्थानांतरणमुख्य संवाददाता, रांची निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, ठाकुरगांव में अध्ययनरत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्रों का रांची […]

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों को स्थानांतरण के लिए 30 तक देना होगा आवेदनचार व पांच दिसंबर को सत्र 2012-13, 2013-14 व 2014-15 के छात्रों का होगा साक्षात्कारएआइसीटीइ नयी दिल्ली के मार्गदर्शन के बाद ही छात्रों का होगा स्थानांतरणमुख्य संवाददाता, रांची निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, ठाकुरगांव में अध्ययनरत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्रों का रांची स्थित अन्य निजी डिप्लोमा संस्थानों में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. छात्रों का स्थानांतरण एआइसीटीइ, नयी दिल्ली के मार्गदर्शन के आधार पर होगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण से संबंधित आदेश रांची विवि को भेज दिया है. सत्र 2012-13, 2013-14 व सत्र 2014-15 में नामांकित छात्रों को अपने स्थानांतरण के लिए वांछित सूचनाअों के साथ आवेदन 30 नवंबर 2015 तक राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. आवेदन के साथ 10वीं के अंक पत्र की छायाप्रति भी जमा करनी है. आवेदन जमा करने के बाद छात्रों की मेधा सूची तीन दिसंबर 2015 को पर्षद के वेबसाइट पर जारी की जायेगी. इसके बाद संबंधित छात्रों का पर्षद में साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार चार व पांच दिसंबर 2015 को लिया जायेगा. चार दिसंबर को सत्र 2012-13, 2013-14 के व पांच दिसंबर को सत्र 2014-15 के सभी शाखाअों के छात्रों का साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार के समय नामांकन की रसीद, निबंधन प्रमाण-पत्र, सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र व शुल्क की मूल प्रति साथ में लाना अनिवार्य है. उल्लेखनीय है कि निलय इंस्टीट्यूट की मान्यता एआइसीटीइ द्वारा समाप्त किये जाने के बाद से छात्रों के बीच अनिश्चयता बनी हुई थी. इसे लेकर छात्रों ने रांची विवि व संस्थान में आंदोलन भी किया था. लगभग साढ़े पांच सौ छात्रों का स्थानांतरण किया जाना है. इन छात्रों का स्थानांतरण सीआइटी व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में किये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें