7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का करेंगे सर्वांगीण विकास : लक्ष्मण

पंचायत का करेंगे सर्वांगीण विकास : लक्ष्मण पाटन. पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी लक्ष्मण राम ने बुधवार को रोड शो किया. इस क्रम में श्रीराम ने लोगों से पंचायत के विकास के लिए हरी मिर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंन कहा कि वह वर्षों से जनसमस्याओं को […]

पंचायत का करेंगे सर्वांगीण विकास : लक्ष्मण पाटन. पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी लक्ष्मण राम ने बुधवार को रोड शो किया. इस क्रम में श्रीराम ने लोगों से पंचायत के विकास के लिए हरी मिर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंन कहा कि वह वर्षों से जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं. आज उसी का उन्हें प्रतिफल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. श्री राम के साथ रोडशो में सुशीला देवी, धनेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, किरण देवी, उमेश राम, रामजीत राम, राजेश राम सहित कई लोग शामिल थे.पाल्हे कला को बनायेंगे मॉडल पंचायत : हितनारायणपाटन. पाल्हे कला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी हितनारायण सिंह ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र की जनता यदि उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वह पाल्हेकला पंचायत को मॉडल पंचायत बनायेंगे. ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. जनसंपर्क अभियान में अवधेश ,लक्ष्मण, धनू, शिवशंकर, गीता देवी, प्रेमनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.बनायेंगे विकास का माहौल : सवितापाटन. लोइंगा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सविता देवी ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हरी मिर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अगर उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वह पंचायत में विकास का माहौल तैयार करने का काम करेंगी. पंचायत के विकास के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. जनसंपर्क अभियान में विद्यासोनी देवी, कौशल्या देवी, रामजवीत उरांव, जयराम उरांव, अजय रवि सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें