पल-पल की खबर ले रहे थे अधिकारी 22जीडब्ल्यूपीएच43-मतदान की जानकारी लेते एसी संजय कुमार22जीडब्ल्यूपीएच37-डीसी व एसपी ने भी दौरा कियारंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल में पंचायत चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं में उसी तरह उत्साह था. पुरुषों की तरह ही महिलाओं ने भी रविवार की सुबह अपने घर के सारे कार्यों को छोड़ कर पहले अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मत का प्रयोग किया. रंका में मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे थे. चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार गगराई, प्रदीप खलखो, एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी, बीडीओ नरेश रजक घुम-घुमकर मतदान का जायजा लेते रहे. इसके साथ ही एसपी प्रियदर्शी आलोक व अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने भी रंका पहुंच कर चुनाव की जानकारी ली. रंका पहुंचे एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि पुलिस प्रशासन उग्रवादी अथवा असामाजिक तत्वों के मंसूबे को विफल करने के लिए पग-पग पर तैनात हैं. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है. चुनाव संपन्न होते ही जिप सदस्य, बीडीसी, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया है.
पल-पल की खबर ले रहे थे अधिकारी
पल-पल की खबर ले रहे थे अधिकारी 22जीडब्ल्यूपीएच43-मतदान की जानकारी लेते एसी संजय कुमार22जीडब्ल्यूपीएच37-डीसी व एसपी ने भी दौरा कियारंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल में पंचायत चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं में उसी तरह उत्साह था. पुरुषों की तरह ही महिलाओं ने भी रविवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement