अवश्य…विकास का बना माहौल: विनोद सिंह फोटो-18 डालपीएच-27कैप्सन-सभा में बोलते जिप उपाध्यक्षप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य पद उम्मीदवार सह जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी , उसका पूरा ईमानदारी के साथ निर्वहन किया. पिछले पांच वर्षों में सक्रियता के साथ कार्य कर इलाके में विकास का माहौल तैयार करने का काम किया है. आगे इस इलाके में विकास का माहौल कायम रहे, निरंतर यह इलाका प्रगति के पथ पर बढे, इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं. हुसैनाबाद मध्य इलाके की जनता विकासपसंद है, जनता की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने विकास कार्य किया है. विकास के नाम पर उन्होंने पुन: जनता का आशिर्वाद मांगा. प्रत्याशी श्री सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के अलीनगर में नुक्कड सभा की. उन्होंने कहा कि जनता के हित में बेहतर कार्य करना, उनकी राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. उन्होंने लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर डॉ मिथिलेश पासवान, ललन सिंह, रामेश्वर भगत, जनक पासवान, पप्पू पासवान, अरूण शर्मा, डा अनिल शर्मा, वीरेंद्र यादव, ललन शर्मा, गोरख पासवान, रंजीत पासवान, बालेश्वर पासवान, अवधबिहारी सिंह, अनीक राजपाल सहित कई लोग मौजूद थे.
अवश्य…विकास का बना माहौल: विनोद सिंह
अवश्य…विकास का बना माहौल: विनोद सिंह फोटो-18 डालपीएच-27कैप्सन-सभा में बोलते जिप उपाध्यक्षप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य पद उम्मीदवार सह जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी , उसका पूरा ईमानदारी के साथ निर्वहन किया. पिछले पांच वर्षों में सक्रियता के साथ कार्य कर इलाके में विकास का माहौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement