मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के पलामू प्रमुख लोकेंद्र यादव उर्फ नवीनजी को उसके सहयोगी श्याम बिहारी गुडू के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि दोनों एक बाइक से पांकी जा रहे थे. इस दौरान छापेमारी अभियान में निकले पुलिस निरीक्षक पीके मिश्र ने दोनों को गिरफ्तार किया. जेपीसी पलामू प्रमुख नवीन हाल के दिनों में पांकी इलाके में काफी सक्रिय था. संवेदकों से लेवी वसूलना उसका मुख्य धंधा था.
दोनों लेवी वसूलने ही आये थे. नवीन पांच कांडों में वांटेड है. अप्रैल माह में पुलिस व जेपीसी के बीच हुई मुठभेड़ में नवीन ने ही लीड किया था. उन्होंने बताया कि जेपीसी में 15 लोग सक्रिय हैं. इनके पास अत्याधुनिक हथियार है.