7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित जी के बताये मार्ग पर चलें

पंडित जी के बताये मार्ग पर चलेंआदित्य बाल विद्या मंदिर में मनाया गया बाल दिवसफोटो: कैप्सन– पुरस्कृत बच्चों के साथ महिला मंडल के सदस्यप्रतिनिधि: रेहला (पलामू)बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर में धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी हुए. इसके […]

पंडित जी के बताये मार्ग पर चलेंआदित्य बाल विद्या मंदिर में मनाया गया बाल दिवसफोटो: कैप्सन– पुरस्कृत बच्चों के साथ महिला मंडल के सदस्यप्रतिनिधि: रेहला (पलामू)बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर में धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी हुए. इसके अलावा कई प्रतियोगिता भी हुई. प्रतियोगिता के विजयी छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण महिला मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य ब्रजकिशोर शुक्ला व संचालन श्वेता सिंह ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना भिड़े नें कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल श्रमिक मुक्त भारत का सपना संजोये थे. उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग पांच करोड़ बच्चें बाल श्रमिक हैं. इसके अलावा देश के लगभग 53.22 प्रतिशत बच्चें शोषण के शिकार हैं. वहीं लाखों बच्चें कुपोषण के शिकार हैं. इन आंकड़ों पर गौर करते हुए बच्चों की भलाई के लिए हर सकारात्मक पहल करनी चाहिए. मौके पर जनसेवा ट्रस्ट के वरीय पदाधिकारी शत्रुध्न सिंह, राकेश तिवारी, अराधना चौबे, उशा शुक्ला, ममता शुक्ला, डॉ. आर.एन. सिंह, रेणु पाठक, अनिल गिरी, मनिश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. जन्मदिन पर याद किये गये पंडित जवाहर लाल नेहरूबाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कई स्कुलों में हुए कार्यक्रमफोटो: कैप्सन– (1) खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते स्कुल के निदेशक (2) ज्ञान मंदिर स्कुल में नृत्य करती छात्रएं (3) रेड रोज पब्लिक स्कुल में नेहरू को श्रद्धांजली देते लोगप्रतिनिधि: विश्रामपुर/रेहला (पलामू)विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्र में बाल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन्मदिन के मौके पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को लोगों नें याद किया. उनके चित्र पर श्रद्धा–सुमन अर्पित किया. बी.मोड़ के ज्ञान मंदिर आवासीय पब्लिक स्कुल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन शिक्षाविद नागनाथ चौबे, सुर्यदेव चौबे व सेवानिवृत शिक्षक राधेश्याम शुक्ला ने किया. अतिथियों नें पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर श्रद्धा–सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक राकेश शुक्ला व संचालन निधि शुक्ला ने किया. मौके पर संजय मेहता, रमेश पांडेय, निवेश शुक्ला, रिमा सिन्हा, वर्शा कुमारी, राकेष पाठक, दादू राम सहित कई लोग मौजूद थे. अनु मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित रेहला के प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में छात्र–छात्राओं नें चाचा नेहरू को याद किया. कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चली. शनिवार को प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता निदेशक अनिल सिंह व संचालन सुरेंद्र दीक्षित ने किया. मौके पर प्राचार्य सदानंद सिंह, दिगम्बर दीक्षित, राजेष कुमार, दीपक कुमार, मनिश कुमार, अनु कुमारी, भवेता कुमारी आदि मौजूद थी. रेड रोज पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बाल दिवस के अवसर पर स्कुल प्रबंधन नें बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया. स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने कहा कि पंडित नेहरू के बताये मार्ग पर चल कर ही देश व समाज आगे बढ़ सकता है. मौके पर नीरज सिंह, राघवेंद्र विष्वकर्मा, बी. रावत, अमित कुमार, भयाम सिंह, लवकेश कुमार, मेघा कुमारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे. एमएस एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बी.मोड़ के ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में जयंती पर चाचा नेहरु याद किये गये. मौके पर ट्रस्ट के संचालक अलताफ हुसैन, संतोश कुमार गुप्ता, आषिश कुमार सहित कई लोग शामिल हुए. नप उपाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का निरीक्षणफोटो: कैप्सन– छठ घाट का निरीक्षण करते उपाध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि: विश्रामपुर (पलामू)विश्रामपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय नें क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे गोदरमा, रेहला व बिश्रामपुर के मुख्य छठ घाटों पर गए. साफ–सफाई का जायजा लिया. पत्रकारों से बात करते हुए उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय नें कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. क्षेत्र में जिन–जिन घाटों पर छठ होता है उन घाटों की साफ–सफाई नगर परिषद द्वारा करायी जायेगी. छठ पूजा समिति अगर मजदूर लगा कर अपने से भी साफ–सफाई करा लेते हैं तो उन मजदूरों का भुगतान भी नगर परिषद द्वारा किया जायेगा. निरीक्षण में उपाध्यक्ष के साथ युवा समाजसेवी ऋशि पांडेय, राजीव पांडेय व प्रदीप पांडेय भी भाामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें